सपने में राख व गधा देखना

0
1139

सपने में राख व गधा देखना

राख- राख दुर्भाग्य की सूचक है।

Advertisment

गधा – स्वप्न में गधा दीखे तो समझो कि कठिनाइयों से छुटकारा होगा। किन्तु यदि द्रष्टा गधे पर सवारी करे तो उसकी मृत्यु का सूचक है । गधे का सिर रखना स्वप्न में देखें तो निकट भविष्य में ही उसकी सामाजिक स्थिति में हीनता होगी । द्रष्टा दूसरे की नौकरी करने के लिए विवश होगा और जो काम उसे सौंपा जायेगा, वह उसकी दीनता का सूचक होगा। यदि किसी को नंगा गधे पर चढ़ा देखे और सवार के हाथ और सिर कटा हो तो उस ( सवार ) व्यक्ति की शीघ्र ही मृत्यु होने का संकेत है।

बोझ से लदा हुआ गधा स्वप्न में दीखे तो यह सम्पत्ति और प्रसिद्धि का द्योतक है। यदि गधा दुलत्ती मारे तो समझो कि द्रष्टा की प्रसिद्धि को नीचा करने के लिए कुछ सम्बद्ध व्यक्ति असफल प्रयास करेंगे। यदि गधों का झुण्ड किसी शहर के द्वार से बाहर भाग जाता हुआ दीखे तो समझो कि वह शहर व्यापक रोग से मुक्त होगा। किन्तु यदि वह शहर के द्वार की ओर आता हुआ दीखे तो समझो उस नगर के निवासियों पर आपत्ति आने वाली है।

स्वप्न में किसी गधे की लाश दिखाई दे तो यह खुशहाली और प्रसन्नता के आने का सूचक है। यदि गधे की लाश किसी नदी या तालाब में तैरती दोखे तो यह द्रष्टा के समुद्र यात्रा का सूचक है। स्वप्न में गधा रँकता हुआ सुनाई दे तो द्रष्टा को यह चारों ओर से सावधान रहने की चेतावनी है। गधा यदि कपड़े और बूट पहने दीखे तो समझो कि तुम्हारे मित्र तुम्हारे साथ शरारत करेंगे और तुम्हें संकट में डाल देंगे। गधा यदि मकान की छत पर दिखाई दे तो यह द्रष्टा के परिवार के विनाश का सूचक है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here