सपने में सेब, अरब का व्यक्ति व सुपारी देखने का अर्थ

0
1853

सपने में सेब, अरब का व्यक्ति व सुपारी देखने का अर्थ

सेब – स्वप्न में सेवों का देखना सफलता और दीर्घायु का द्योतक है। पके हुए बहुत से सेब टोकरी में या मेज पर पड़े हुए दीखें तो समझो लाटरी के द्वारा बहुत सा धन अथवा दबा हुआ खजाना मिलने वाला है। यह भी हो सकता है कि राजकीय सम्मान अथवा पदोन्नति या वेतनवृद्धि मिले। ऐसे स्वप्न निसन्तान स्त्रियों के लिए अच्छे होते हैं। वे अवश्य गर्भवती होंगी। यदि कच्चे या सड़े हुए सेब दीखें तो स्वप्न देखने वाले को आर्थिक हानि हो या वह बीमार पड़ेगा अथवा पारिवारिक संकट होगा।

Advertisment

अरब – यदि स्वप्न में कोई अरब निवासी दीखे तो समझो कि इच्छाओं की पूर्ति होगी। अरब से वार्तालाप हो तो झगड़ा होगा।

सुपारी- स्वप्न में सुपारी ( फल ) का देखना पूर्णता और पर्याप्तता का सूचक है। सुपारियों का उठाना दीखे तो समझो उसे सभी व्यवसायों सफलता मिलेगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here