सपने में शहद का छत्ता, शराब, शराबखाना व मधुमक्खियां

0
1943
सपने में शहद का छत्ता, शराब, शराबखाना व मधुमक्खियां

शहद का छत्ता – शहद की मक्खियों का छत्ता देखना अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है। यदि शहद की मक्खियों का छत्ता जमीन पर बिखरा पड़ा हो तो यह बड़ी भारी आपत्ति का द्योतक है। यदि कोई देखे कि वह शहद की मक्खियों के छत्ते से शहद निकाल रहा है तो समझो वह ऐसे पेशे से धन कमायेगा जिसमें दूसरों के प्रति क्रूरता का व्यवहार करेगा। यदि कोई स्त्री मधुमक्खी के छत्ते को बरबाद होता हुए देखे तो समझो उसके बच्चे या तो सख्त बीमार पड़ेंगे या मृत्यु को प्राप्त होंगे। यदि खाली छत्ता देखे तो द्रष्टा अपने सरंक्षकों या सहायकों से अलग हो जायेगा और उसे बड़ी भारी गरीबी भोगनी पड़ेगी।

शराब ( बियर ) – स्वप्न में बियर पीना दुर्भाग्य का चिन्ह है।

Advertisment

शराबखाना- शराबखाना ( बियर बार ) देखना बताता है कि द्रष्टा आराम और आनन्द का जीवन बितायेगा।

मधुमक्खियां– यदि बड़ी संख्या में मधुमक्खियां स्वप्न में दीखें तो समझो कि अच्छे दिन आने वाले हैं। यदि स्वप्न में कोई मधुमक्खियों द्वारा काटा जाता है तो समझो उसके मित्र उसे धोखा देंगे। यदि आप देखें कि अपना मधु छोड़कर मधुमक्खियां उड़कर जा रही हैं तो समझो कि आप मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे और शीघ्र ही आप का भाग्योदय होगा। यदि कोई देखता है कि वह चारों ओर से मधुमक्खियों के झुण्ड से घिर गया है और निकलने का कोई मार्ग नहीं है तो समझो वह दिवालिया हो जायेगा या इतनी सांसारिक कठिनाइयों में फंस जायेगा कि उसका जीवन नारकीय हो जायेगा। यदि रोगी मधुमक्खियों द्वारा काटा जाता देखे तो समझो वह बहुत शीघ्र ही रोग मुक्त हो जायेगा। यदि कोई देखे कि मेज पर रखे उसके भोजन पर मधुमक्खियां टूट पड़ी हैं और खाते – खाते करीब – करीब उसे समाप्त कर दिया है तो समझो वह लम्बी आयु तो जियेगा पर उसके सामने ही उसके उत्तराधिकारी मृत्यु के मुख में चले जायेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here