सपने में शरीर, पुस्तक, जूते व गुलदस्ता

0
552
सपने में शरीर, पुस्तक, जूते व गुलदस्ता

शरीर – शरीर का आग से जलना बुरा स्वप्न है। यह दूसरों के द्वेष और बीमारी का द्योतक है। यदि स्वप्न में दोखे कि कोई द्रष्टा के शरीर को नंगा कर रहा है तो यह समझना चाहिए कि वह दरिद्रता की ओर बढ़ रहा है यदि अपना शरीर स्वस्थ्य और पुष्ट देखे तो सौभाग्य का सूचक है।

पुस्तक– स्वप्न में अच्छी पुस्तकें पढ़ना प्रतिष्ठा प्रदान करता है। और बुरी पुस्तकें पढ़ना अप्रतिष्ठा प्रदान करता है। यदि कोई अविवाहित स्त्री स्वप्न में पुस्तक पढ़ती है तो उसका शीघ्र ही किसी सुसंस्कृत और शिक्षित पुरूष से विवाह होगा। यदि विवाहित पुरूष पुस्तक पढ़ता है तो समझो उसके लड़का होने वाला है, जो आगे जाकर एक प्रसिद्ध विद्वान् होगा। यदि विवाहित स्त्री पुस्तक पढ़ती है तो वह बड़े गुणों वाली कन्या को जन्म देगी। यदि एक व्यापारी स्वप्न में पुस्तक पढ़ता है तो वह शीघ्र ही कठिनाइयों से छुटकारा पा जायेगा।

Advertisment

जूते– स्वप्न में नये जूते देखे तो समझो नये मित्र बनेंगे। यदि पुराने जूते दीखें तो उसका पत्नी से विछोह होगा और अन्य चिन्ताएं आवेंगी। बोतल – यदि पूरी बोतलें स्वप्न में दीखें तो अच्छा भाग्य है। यदि टूटी बोतलें दीखती हैं तो बुरे दिन आने वाले हैं।

गुलदस्ता– स्वप्न में गुलदस्ता देना या प्राप्त करना अच्छे भाग्य का चिन्ह है। यदि कोई प्रेमी यह स्वप्न देखता है तो वह प्रेम में परिवर्तन पायेगा। यदि भेंट करते समय गुलदस्ता गिर पड़े तो प्रेमी प्रेमिका के बीच बिगाड़ होगा। यदि गुलदस्ते के फूल मुरझा जाते हैं तो लालसा में कमी होगी और प्रेम ठंडा पड़ जायेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here