दाव- किसी से शर्त लगाना देखते हैं तो समझिये आप अपने ही अविवेक के कारण हानि उठायेंगे।
पान– सादा पान या लगाया हुआ ( सुपारी , कत्था , चूना सहित ) देखे तो समझो कि कुछ प्राप्त होगा। यदि कोई पान दे तो यह किसी स्त्री से मित्रता होने का सूचक है। पर यदि आप अकेले बैठे पान चबा रहें हैं तो समझिए कि किसी पुराने मित्र से मित्रता टूटेगी।
अर्थी – बांसों की जिस उठरी पर किसी शव का दाह आदि अन्तिम संस्कार करने के लिए ले जाते हैं, उसे अर्थी कहते हैं। यदि कोई अर्थी देखता है तो वह विवाह या इसी प्रकार की रीति देखेगा। यदि कोई अर्थी ले जाने वालों में सम्मिलित होता है तो उसे किसी बारात में जाने का निमन्त्रण मिलेगा।
बीजक ( बिल )– बिलों का भुगतान करना अच्छे भाग्य का सूचक है पर यदि स्वप्न में बिल दिये जायें तो यह दरिद्रता और व्यापार में असफलता का संकेत है बिलों पर हस्ताक्षर करना व्यापर में उन्नति बताता है।