एसडीएम के खिलाफ सरोजिनी नगर तहसील बार एसोसिएशन का धरना समाप्त

0
33

•डीएम, कमिशर सें की थी एसडीएम के स्थानतरण की मांग
•एसडीएम सें वार्ता के पश्चात् धरना प्रदर्धन समाप्त

लखनऊ, सनातन संवाद : सरोजिनी नगर तहसील, लखनऊ में तैनात उपजिलाधिकारी डॉ सचिन वर्मा के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध तहसील में सरोजिनी नगर तहसील बार एसोसिएशन, लखनऊ के अध्यक्ष एडवोकेट श्री कमलेश प्रताप सिंह चौहान व महामंत्री श्री राजेंद्र यादव एवं समस्त अधिवक्तागण दिनांक – 21.03.2025 सें लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं उक्त प्रकरण में सरोजिनीनगर तहसील बार एसोसिएशन, लखनऊ के पदाधिकारीयों ने जिलाधिकारी महोदय लखनऊ व मंडलायुक्त लखनऊ सें भी मुलाक़ात की थी और उपजिलाधिकारी सरोजिनी नगर के स्थानांतरण की मांग भी की थी । उसके बाद सें लगातार अधिवक्तागण, उपजिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर चल रहे थे ।
वहीं आज दिनांक – 02.04.2025 को सरोजिनीनगर तहसील बार एसोसिएशन लखनऊ द्वारा किये जा रहे धरना स्थल पर पहुँच कर उपजिलाधिकारी डॉ. सचिन वर्मा ने अधिवक्ताओं सें वार्ता की और कहा कि मेरे द्वारा जो भी विधि विरुद्ध कार्य हुए हैं उनका मुझे खेद हैं । अब भविष्य में इस प्रकार का प्रकरण कभी दोहराया नहीं जायेगा और भविष्य में किसी भी अधिवक्ता के साथ कोई भी अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे।  अगर किसी बात को लेकर असमंजस होता हैं, तो सरोजिनीनगर तहसील बार एसोसिएशन के साथ बैठकर उसका हल निकाला जायेगा । पूर्व में किये गए विधि विरुद्ध कार्य के लिए मुझे खेद हैं। उक्त संतोषजनक वार्ता के उपरांत अधिवक्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here