भुना चना भी मिलेगा
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने गुरुवार को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन देने का आदेश जारी किया
अच्छी खबर
अमेठी। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ सोमवार को दूध और वृहस्पतिवार को बाजरे का लड्डू/भुना चना दिया जाएगा।मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की ओर से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन देने के आदेश के साथ प्रति छात्र पांच रुपए की दर से धनराशि आवंटित की गई है।
रू0 05/- प्रति छात्र प्रति दिवस की दर से ’सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन’ उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन’ के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर मूंगफली की चिक्की/गुड़- तिल-मूंगफली की गजक/चौलाई (रामदाना) का लड्डू /बाजरे का लड्डू इत्यादि (प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम की मात्र में) अथवा भुना चना ( प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में) वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये है।इसके व्यय हेतु धनराशि विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि खातों में गुरुवार को हस्तानान्तरित की जा चुकी है।गुरुवार को विद्यालयों में अवकाश के दृष्टिगत 8 नवम्बर को समस्त विद्यालयों मे वितरण के निर्देश दिये गये है।
नहीं बढ रही फलों की कन्वर्जन कास्ट
अमेठी। कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कई शिक्षकों ने बताया कि एम डी एम में जब से सोमवार को फल और बुधवार को दूध देने की व्यवस्था लागू हुई है तब से अभी तक फल के लिए चार रुपए प्रति छात्र पैसा आता है, कन्वर्जन कास्ट तीसरे महीने आती है।फल की कास्ट नहीं बढ़ाई गई।दूध के दाम भी बढ़ गये हैं। मध्यान्ह भोजन योजना में प्रयुक्त सामग्री के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं, मंहगाई के अनुसार कन्वर्जन कास्ट नहीं बढ़ रही। अप्रैल 2023से कन्वर्जन कास्ट बढ़ी है। प्राइमरी में कन्वर्जन कास्ट 5.45रू और जूनियर कक्षाओं के बच्चों के लिए 8.17रु प्रति छात्र कन्वर्जन कास्ट है जिन विद्यालयों में दो सौ से अधिक छात्र संख्या है वहां गैस सिलेंडर खरीदने में ही चार से पांच हजार रुपए तक खर्च हो जाते हैं।फल में केले का दाम 60रु दर्जन है।