हिरन – यदि स्वप्न में किसी को हिरन दीखता है तो यह अच्छा शकुन है। किसी सम्बन्ध से वसीयत में उसे धन मिलेगा। यदि कोई कैदी हिरन को मैदान में छलांगें मारता देखता है तो वह शीघ्र ही मुक्त हो जायेगा जिस पर मुकदमा चल रहा हो वह बरी हो जायेगा। यदि क्षेत्र में बहुत से हिरन बैठे दीखें तो समझो द्रष्टा के विरूद्ध कुछ लोग असफल षड्यंत्र करेंगे।
यदि कोई शिकारी द्वारा मारा जाता हुआ हिरन देखता है तो समझो उसका धन ठगा जायेगा।
डिगरी ( उपाधि ) – यदि कोई पुरूष स्वप्न में साहित्यिक डिगरी प्राप्त करता है तो वह अपने परीक्षणों ( प्रयोगों ) में सफल होगा। यदि कोई दूसरे को डिगरी प्रदान करता है तो समझो उस द्रष्टा के अधिकारों में उन्नति होगी। यदि किसी कुमारी को डिगरी मिलती है तो उसका विवाह किसी भाषाविद् से होगा। यदि किसी से डिगरी छीन ली जाती है तो समझो उसके बुरे दिन आने वाले हैं। उसकी प्रतिष्ठा को बड़ा धक्का लगेगा।
देवता– स्वप्न में किसी देवता का दीखना सफलता और लाभ का द्योतक है। यदि देवता हाथ में तलवार लिये हुए दीखे तो स्वप्नद्रष्टा के शत्रुओं का नाश होगा। यदि देवता हाथ में त्रिशुल लिये क्रुद्ध दीखे तो समझो स्वप्नद्रष्टा के निवास क्षेत्र में कोई बड़ी आपत्ति आने वाली है।
यदि कोई विवाहित स्त्री प्रसन्न मुद्रा में देवता को देखती है तो वह ऐसा पुत्र जनेगी जो युवावस्था में ही प्रसिद्धी को प्राप्त होगा।
यदि देवता द्रष्टा को गोद में लेता है तो समझो वह लम्बा और आनन्दमय जीवन बितायेगा।