सपने में बाजीगर, कूदना, पंच, जूट, मिट्टी का तेल, पीपा, ताली और ठोकर देखना

0
28
Angel in dream, Blister, Escape, Protector, Evening time

बाजीगर- यदि कोई बाजीगर को अपनी करामात दिखाते देखे तो वह शीघ्र ही अपने शत्रुओं द्वारा ठगा जायेगा। इसके विपरीत यदि स्वयं बाजीगर का काम दिखाये तो वह शत्रुओं का सामना कर सकेगा और उनकी चालों को जान कर उन्हें समाप्त कर दंगा। यदि कोई कुमारी किसी बाजीगर से विवाहित होने का स्वप्न देखे तो जिससे उसकी सगाई हुई है उससे विवाह न होगा।

कूदना- ऊपर कूदने का स्वप्न नाम और प्रसिद्धि का द्योतक है। पर नीचे कूदने का स्वप्न अच्छा नहीं है। यह गरीबी पतन और रोग को बताता है। यदि कोई लम्बी कूद – फांद का सपना देखता है तो वह मुकाबले में अपने प्रतिद्वन्द्रियों को हरा देगा। किन्तु ऐसा स्वप्न जुआरियों के लिए बुरा है। वे हर दांव हारेंगे।

Advertisment

पंच – पंच के सम्मुख उपस्थित होने का स्वप्न द्रष्टा के प्रसिद्ध और सफल जीवन का द्योतक है। यदि कोई स्त्री अपने पति के विरूद्ध पंच के सम्मुख उपस्थित हो तो उसके पति का प्रेम बढ़ेगा।

जूट- स्वप्न में जूट ( सन, पटुआ जिसकी रस्सी आदि बनती हैं ) दोखे तो व्यापार में धन मिलेगा। यदि कोई स्त्री जूट खरीदने का स्वप्न देखे तो वह अपने पति के साथ चिरकाल तक सुखी जीवन बितायेगी। यदि कोई जूट या जूट की बनी वस्तुओं का व्यापार करना देखे तो उसके व्यापार में गिरावट आये।

मिट्टी का तेल – यदि कोई मिट्टी का तेल जमीन पर फैला देने का स्वप्न देखे तो वह बीमार पड़ेगा। मिट्टी का तेल लैम्प में डालने या जलाने का स्वप्न ज्ञान प्राप्ति का द्योतक है। इसका व्यापार करने का सपना उद्योग में धन प्राप्ति का द्योतक है। यदि कोई सपने में इसे पिये तो वह फेफड़े और दिल की बीमारी से मुक्त होगा।

पीपा- किसी भी चीज से भरा हुआ पीपा दीखना निराशा का सूचक है। खाली पीपा सफल घरेलू जीवन का प्रतीक है। यदि खाली पीपा ले जाता हुआ कोई दीखे तो द्रष्टा के परिवार में वृद्धि होगी।

ताली- स्वप्न में ताली मिलना सर्वतोमुखी खुशहाली का द्योतक है। ताली खोने का स्वप्न निराशा का सूचक है। ताली खरीदना भी हानि का प्रतीक है। यदि कोई स्त्री स्वप्न में अपने पति से ताली प्राप्त करे तो वह पति के धन और घरेलू प्रबन्ध में पुरा पुरा नियंत्रण प्राप्त कर लेगी। ताली टूटे तो व्यापार में असफलता होगी। यदि कोई  किसी ढंग से ताली वापस ले तो उसे किसी अपराध के कारण कारावास भुगतना पड़ेगा।

ठोकर ( दुल्लती )- किसी भारवाही जानवर द्वारा दुल्लती मारे जाने का स्वप्न किसी दुर्घटना के कारण व्यापार में हानि का द्योतक है। यदि कोई निर्धन पुरूष स्वप्न में किसी धनी द्वारा ठुकराया जाय तो वह शीघ्र ही धनवान् बन जायेगा। स्त्री पति द्वारा लात मारा जाना देखें तो उसका पति उससे और अधिक प्रेम करेगा। ऐसे ही यदि पति देखे तो उसके लिए भी यही फल हो।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here