सपने में लगड़ा, दीपक, भूमि और लालटेन दिखना शुभ या अशुभ

0
28

लंगड़ा – स्वप्न में कोई लंगड़ा हो जाये तो अविजेय कठिनाइयों का सामना करना पड़े। यदि कोई लंगड़ा व्यक्ति दोखे तो द्रष्टा संकट के समय मित्रों की सहायता का सदुपयोग न कर सकेगा। यदि दीवाल पर चढ़ते समय टांग तोड़ लेने का स्वप्न दीखे तो उद्योग की सफलता में बड़ी भारी बाधाएं आयेंगी। यदि कोई दूल्हा स्वप्न में लंगड़ी दुल्हन देखे तो बेकारी के कारण वह अपनी ग्रहस्थी न चला सकेगा। लंगड़ा कुत्ता दीखे तो एक सच्चे मित्र से भयंकर मन मुटाव हो जाये।

दीपक- यदि जलता हुआ दीपक दीखे तो सच्चा मित्र या वफादार साथी मिले। दीपक को गिरा देने का स्वप्न निराशाजनक है। दीपक खरीदे तो मकान बदलना पड़े। यदि कोई रोगी खूब जगमगाता हुआ दीपक देखे तो शीघ्र स्वस्थ हो जाये।

Advertisment

भूमि- कोई कुमार दान के रूप में भूमि पाने का स्वप्न देखे तो किसी सुन्दर लड़की से उसका विवाह हो। विवाहित पुरूष ऐसा स्वप्न देखें तो स्त्री द्वारा उसे धन की प्राप्ति हो। ऐसा ही स्वप्न यदि विवाहित स्त्री देखे तो उसे समृद्धि प्राप्त हो। यदि कोई भूमि को इतनी दूर विस्तृत होती देखे जितनी दूर तक दृष्टि जाती है तो उसे धन और सुख मिलेगा। काली मिट्टी वाली भूमि दोखे तो व्यापार को खतरा और हानि हो। पकी हुई फसल से युक्त भूमि दीखे तो धन लगाने से अच्छी प्राप्ति हो। भूमि जोतने का सपना अच्छी फसल का सूचक है। भूमि खरीदे तो स्वास्थ्य अच्छा हो। भूमि वंचना दरिद्रता का प्रतीक है।

लालटेन- लालटेन ले जाते हुए देखे तो कठिनाइयां दूर हों। लालटेन बुझाये तो समझो अन्धकारमय दिन आने वाले हैं। लालटेन लिये आती हुई कोई स्त्री दीखे तो द्रष्टा को धन और आनन्द मिले।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here