लखनऊ। उ.प्र. राज्य सेतु निगम संयुक्त कर्मचारी परिषद की बैठक प्रान्तीय केन्द्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ऐशबाग केन्द्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन प्रान्तीय केन्द्रीय महामंत्री शिवकुमार तिवारी ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आठ सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए राजधानी के सत्तारूढ़ विधायक और परिषद के संरक्षक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से आठ सूत्रीय मांगों के निस्तारण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। इसके उपरान्त अगर एक माह में मांगों की प्रतिपूर्ति न की गई तो जनवरी में सेतु निगम संयुक्त कर्मचारी परिषद प्रान्तीय स्तर पर आन्दोलन शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें – मारुति के इलेक्ट्रिक कार अब दिखेंगी भारत की सड़कों पर, मारुति की बिक्री बढ़ी
बैठक में अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री शिवकुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि परिषद की मुख्य मांगों में छठे वेतनमान का एरियर जिससे लगभग 3500 कर्मचारी वंचित है का तत्काल भुगतान कराया जाए। वार्षिक चिक्तिसा प्रतिपूर्ति को तत्काल बहाल किया जाए। 2001 तक के दैनिक वेतन भोगी गु्रप बी के लगभग 125 कर्मचारियों का विनियमितिकरण शासनादेश के अनुसार किया जाए। फील्ड के लगभग 2000 कर्मचारियों को अतिकाल भुगतान कराया जाए। गै्रच्युटी का भुगतान कराया जाए।
कार्यानुरूप पदनाम दिया जाए। उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम का अनुपालन किया जाए। बैठक में संयोजक सुधीर शुक्ला, प्रहलाद निषाद, अरूण श्रीवास्तव, विकास तिवारी, शिवकुमार, राम गोपाल शुक्ला, मुरारी लाल, ऊषा तिवारी, मो. शरीफ, अनीता, मिश्री लाल, बब्लू, अभिषेक पाण्डेय, बब्बू, अरूण कुमार, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, विजय तिवारी सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।