हर व्यक्ति चाहता है कि उसका परिवार समृद्धशाली बने। उसके घर के परिवार के सदस्यों में प्रेमपूर्ण व्यवहार और एक-दूसरे के प्रति आदरभाव रहे तो हम आपको फेंगशुई से सम्बन्धित प्रभावशाली उपाय बताने जा रहे हैं। यह उपाय आपके घर में खुशनुमा वातावरण बनाने में प्रभावी भूमिका निभा सकता है। घर के दक्षिण – पश्चिम दिशा का कोना प्रेम , रोमांस और स्नेह से सम्बन्धित रहता है ।
इस क्षेत्र का तत्व मिट्टी ( पृथ्वी ) है। इस क्षेत्र की शक्ति बढ़ाने के लिए असली स्फटिक के दो गोलो का इस्तेमाल करना चाहिए। असली स्फटिक के कारण आपके शयनकक्ष के दक्षिण – पश्चिम दिशा का कोना सक्रिय हो जाता है , जो प्रिय व्यक्तियों के साथ आपके सम्बन्धों में सामंजस्य स्थापित करके घर में सुख – शांति लाता है । यदि बैठक में ऐसा किया जाए तो पूरे परिवार के स्नेह सम्बन्धों में वृद्धि होती है। इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले स्फटिक के गोलों को शोधित कर लेना चाहिए।
स्फटिक शोधित करने की प्रक्रिया
चूंकि हम आपको बता चुके हैं कि प्रक्रिया को अपनाने से पूर्व स्फटिक के गोलों को शोधित करना जरूरी होता है। यह इसलिए जरूरी होता है, ताकि उससे जुड़ी नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जा सके। उनसे जुड़ी हई किसी तरह की नकारात्मक ऊजाओं को दूर करने के लिए उन्हें कम से कम एक सप्ताह तक नमक के पानी में रखना चाहिए । असली स्फटिक विशेष रूप से प्रभावशाली होते हैं। इन्हें विचारों के अनुरूप परिवर्तित किया जा सकता है। स्फटिक के प्रत्येक गोले को चार चम्मच सादे ( अपरिष्कृत ) समुद्री नमक मिले एक गिलास पानी में डुबोइए । ध्यान रहे , गिलास कांच का ही होना चाहिए । नमक के पानी में एक सप्ताह तक शुद्ध करने के पश्चात इन गोलों को नल से गिरते हुए पानी से अच्छी तरह धोकर मिट्टी की तश्तरी में रखिए । फिर इन्हें प्रात:काल की धूप में तीन घण्टे तक बाहर रखिए । इस दौरान आप यह कल्पना करें कि आपका पूरा परिवार एक साथ है और सबके चेहरे पर मुस्कराहट है। इस तरह आप कुछ भी कल्पना करके वह दृश्य अपने मस्तिष्क में उभार सकते हैं। ऐसी कल्पना आपके मस्तिष्क में तभी दर्ज होगी , जब आप स्फटिक के गोले को धूप से उठाकर इसे अपनी बाई हथेली पर रखेंगे । इसके बाद आप अपनी दाईं हथेली से इसे ढक लें और आंखें बंद करके अपने स्मृति पटल पर वही चित्र उभारें। ऐसा करने के बाद आप इन शोधित गोलों को प्रयोग में ला सकते हैं। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि व शांतिपूर्ण वातावरण रह सकता है।