लखनऊ। राजधानी में कोरोना से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विभाग में आज 4 मरीजों की मौत हो गई , जिसमें 3 मरीज मरीज लखनऊ के हैं और एक मरीज गोंडा निवासी है। राजधानी में मौत का आंकड़ा अब पहुंचकर 5 9 हो गया है। राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित संक्रामक रोग विभाग में लखनऊ ही नहीं बल्कि आस-पास जनपदों के कोरोना संक्रमित मरीज भी यह भर्ती होने आ रहे हैं। यहां आज गोसाईगंज निवासी 60 वर्षीय पुरुष की संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को 22 जुलाई को भर्ती कराया गया था। मरीज का फेफड़ा कोरोना संक्रमण के कारण फेल होने लगा था।
इलाज के बावजूद से नहीं बचाया जा सका और आज उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार राजाजीपुरम निवासी 85 वर्षीय पुरुष की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को 13 जुलाई को भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग मरीज की जांच में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या और शुगर की बीमारी बताई गई थी। इस मरीज का हार्ट का वॉल्व भी बदला गया था। मरीज की जाट के दौरान मरीज का स्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था। केजीएमयू में ही एक महिला कर्मचारी के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई ।
बताते चलें राजधानी में पिछले 3 दिनों से लगातार प्रतिदिन दो दो मौतें हो रही हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लोग राजधानी के अलावा अन्य जनपदों के मरीज भी मौत के मुंह में जा रहे हैं। गोंडा जनपद का 52 वर्षीय मरीज कोरोना संक्रमित होकर 15 जुलाई को केजीएमयू में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों को जांच में इस मरीज के डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी पाई थी। यह मरीज 15 जुलाई को भर्ती किया गया था। मरीज तलाक के बाद भी फेफड़े में संक्रमित होकर काम करना बंद कर दिया था।