ऐसा शक्तिवर्धक पेय, जो भर देगा आपमें उर्जा

0
1128

हम आपको ऐसे शक्तिवर्धक पेय के बारे में बताने जा रहे है, जो आप में उर्जा का संचार कर देगा। मानसिक, शारीरिक कमजोरी को दूर कर देगा। उसमें नींबू का प्रयोग किया जाता है। इसकी वजह से इसमें शरीर की प्रतिरोधक शक्ति भी बढ़ती है। शिथिल हो रही इंद्रिया सक्रिय हो जाती है। मन और तन में चेतना का संचार हो जाता है।
यह पेय अति साधारण सा प्रतीत होता है, लेकिन है शरीर और मन के लिए अति प्रभावी। आप चालीस ग्राम, छह मुनक्के, छह बदाम, छह पिस्ते रात को आधा किलो पानी में काँच के बर्तन में भिगों दें। अन्य वर्तन में न भिगोये।

यह भी पढ़ें –अंतर्मन की चेतना को जागृत करता है योग, नहीं है मात्र शारीरिक व्यायाम

Advertisment

प्रात: छानकर पीसकर इसी पानी में मिलाकर एक चम्मच शहद और नींबू निचोड़ दें और भूखे पेट इसका सेवन करें। इससे आपको मानसिक व शारीरिक शक्ति प्राप्त होगी। हमेशा बने रहने वाली थकान से मुक्ति मिल जाएगी। यह शक्तिवर्धक पेय अत्यन्त प्रभावी माना जाता है, इससे जहां एक ओर शरीरिक व मानसिक शक्ति प्रबल होती है, वहीं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें – जानिए, क्या है माता वैष्णवी की तीन पिण्डियों का स्वरूप

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here