इस दिन शनि देव करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों को करियार में मिलेगा लाभ

0
183

शनिदेव को “कर्मफलदाता” कहा जाता है। इसका अर्थ है कि वे मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल देने वाले देवता हैं। हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि शनिदेव न्याय के देवता हैं और वे किसी के भी अच्छे या बुरे कर्मों के आधार पर ही फल देते हैं। न्यायदेवता शनि इस समय मीन राशि में विराजमान हैं। बेहद जल्द ही शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। हालांकि, मिथुन और कुंभ राशि के जातकों की किस्मत जल्द ही चमकने वाली है। आइए आपको बताते हैं शनि नक्षत्र परिवर्तन से इन दो राशियों को क्या लाभ प्राप्त होंगे।

शनि का नक्षत्र परिवर्तन कब कर रहे?

Advertisment

इस समय शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में हैं। ज्योतिष के मुताबिक, शनि 28 अप्रैल को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में एंट्री करेंगे।

 

मिथुन राशि

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को कई लाभ प्राप्त होंगे। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके हुए कार्य सभी पूर्ण होंगे। मन खुशियों से भरा रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। मेहनत करने से हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। जातक को करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है।

 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों का भाग्य उदय होने वाला है। इस राशि के जातक काम के क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं। शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से बिगड़े काम पूरे होंगे। करियर की समस्या में काफी छुटकारा मिलेगा। काम की वजह से विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। धन लाभ के योग बन रहे हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here