शारदा सिन्हा जी ने अनेक लोकभाषाओं व संस्कृति की सेवा की: सीएम योगी

0
28

लखनऊ। छठ पर्व की पहली रात पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया। रात 9.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक  शारदा सिन्हा को आए रिफ्रैक्टरी शॉक के कारण सेप्टीसीमिया हो गया, जिस कारण मंगलवार रात 9.20 बजे उनका निधन हो गया। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें पर्याप्त उपचार के बावजूद आघात की स्थिति बनी रहती है।

बता दें कि शारदा सिन्हा करीब सात साल से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थीं। यह एक तरह ब्लड कैंसर है। उनकी तबीयत बिगड़ने पर 26 अक्टूबर को एम्स के कैंसर सेंटर में भर्ती किया गया था। तब उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा था। बाद में प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकगायिका, पद्म भूषण शारदा सिन्हा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’पर पोस्ट कर उनके निधन को संगीत जगत की अपूरणीय क्षति बताया।

Advertisment

सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत दुःखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

शारदा जी ने लोकभाषाओं को राष्ट्रीय पटल पर दिलाया सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने उत्कृष्ट पारंपरिक गायन के माध्यम से मैथिली, भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं और लोक संस्कृति की सेवा की तथा राष्ट्रीय पटल पर उन्हें सम्मान दिलाया।

प्रभु श्रीराम परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें
सीएम योगी ने लिखा-प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here