शरीर में यहां तिल होने का क्या है भविष्य को लेकर संकेत

0
1506

शरीर पर तिल आपको भविष्य के संकेत देते है। शरीर के किस अंग में तिल होने का क्या अर्थ है, उसके पीछे क्या संकेत है, इसे समझने के लिए आपको यह जानता होगा कि किस अंग में तिल होने का क्या मायने हैं। इस बारे में यहां हम आपको संक्षेप में बता रहे हैं।

माथे पर यदि आपके तिल है तो तय मानिये कि आप धनवान होंगे। माथे के दाहिनी तरह हो तो प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ठुड्डी में हो तो यह इस बात का संकेत है कि स्त्री से आपको प्रेम न रहे। दाहिनी आंख पर तिल होने का मतलब है कि स्त्री से प्रेम रहेगा। बायी आंख में तिल होने पर स्त्री से कलह बनी रहेगी। दाहिनी गाल पर तिल होने का अर्थ है कि आप धनवान होंगे। बायें गाल पर तिल हो तो खर्च बढ़ता जाएगा। होंठ के नीचे तिल हो तो गरीबी बने रहे। गर्दन पर तिल हो तो जीवन में आराम मिलेगा। दाहिनी भुजा पर तिल हो तो झगड़ालू रहेंगे। दाहिनी छाती पर तिल हो तो स्त्री से प्रेम रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें – तिल देते हैं हमारे भविष्य के संकेत, अंगों में तिल होने का प्रभाव

दोनों छातियों के बीच में तिल होने का मतलब है कि जीवन सुखी रहेगा। हृदय पर तिल होना बुद्धिमान होने का संकेत है। पेट के बीच में तिल होना इस बात का संकेत है कि डरपोक हैं। दाहिनी हथेली पर तिल होने का मतलब है कि आप धनवान होंगे। बायीं हथेली पर तिल होने का अर्थ है कि खूब खर्च करेंगे। दाहिनी पैर पर तिल होने का मतलब है कि आप बड़े बुद्धिमान होंगे। बायें पैर पर तिल हो तो खर्च अधिक करेंगे।

यह भी पढ़ें – साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here