शर्म छोड़िये, खाइये जमीन पर बैठकर खाना, होंगे फायदे ही फायदे

0
2205

पाश्चात्य संस्कृति ने हमारी जीवनशैली को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हमारे जीवनशैली की जो विशेषताएं थीं, उन्हें हम धीरे-धीरे करके त्यागते गए। आज नतीजा यह है कि हमारी जीवनशैली पाश्चात्य संस्कृति के रंग रंगती जा रही है। खानपान से लेकर सबकुछ प्रभावित हुआ है। पूर्वकाल में हम जमीन पर आसन लगाकर खाना खाते थे, लेकिन अब इसका प्रचलन लुप्त होता जा रहा है। आज हम आपको भूमि पर बैठकर खाना खाने के फायदे बताने जा रहे हैं।

जमीन पर बैठकर भोजन करना पाचन तंत्र और पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पालथी मारकर बैठना एक योग आसन है। इस अवस्था में बैठने से मस्तिष्क शांत रहता है। भोजन करते वक्त दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। पालथी मारकर भोजन करते समय दिमाग से एक संकेत पेट तक जाता है कि पेट भोजन ग्रहण करने के लिए तैयार हो जाए। इस आसन में बैठने से गैस, कब्ज, अपच जैसी समस्याएं दूर रहती हैं। योग का हर आसन आपके शरीर को किसी न किसी रूप में लाभ पहुंचाता है।

Advertisment

जब आप जमीन पर बैठकर भोजन करते हैं तो आप वास्तव में किसी आसन जैसे सुखासन या सिद्धासन में बैठे होते हैं। इससे आपको भोजन के दौरान उस आसन से मिलने वाले लाभ भी प्राप्त होते हैं। साथ ही इससे भोजन के पाचन में भी सहायता मिलती है। इससे रक्त संचार बढ़ता है।

शरीर में लचीलापन बना रहता है, जिसका हमारे स्वास्थ्य पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आज जब हृदय रोगी दिन ब दिन बढ़ रहे हैं, ऐसे में यदि भूमि पर बैठकर भोजन करने की आदत डाल दी जाए तो हृदयघात की आशंका भी कम होती है, क्योंकि नीचे बैठकर खाने से रक्त संचार बढ़ता है। जिसका प्रभाव हृदय के स्वास्थ्य पर पड़ता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here