यूं तो शत्रुता का भाव अनुचित है, लेकिन कोई आपसे शत्रुता का भाव रखता है तो उसका सामना करने का एक प्रभावशाली मंत्र हम आपको बताने जा रहे हैं। उम्मीद है कि आपके लिए यह उपयोगी साबित होगा। विश्ोष तौर पर अब जब कलयुग चल रहा है और मनुष्य सहनशक्ति का अभाव होता जा रहा है। छोटी-छोटी बातों पर लोग आपस में बैर रखने लगते हैं। ऐसे में यह मंत्र आपको सम्बल देगा और शत्रुओं को भयभीत करेगा।
मंत्र है-
जयति राम जय लछिमन, जय कपीस सुग्रीव।।
राम चरित मानस का यह मंत्र है। उपासना के मंत्रों की विधि अत्यन्त सरल है। इस मंत्र को नित्ययथा शक्ति जपते रहे। इस मंत्र को एक लाख बार जपने से शत्रु को भयभीत किया जाता है। इस मंत्र से श्री राम, लक्ष्मण और सुग्रीव की स्तुति करते हैं। यह मंत्र रण में भी शत्रु को भयभीत कर देता है। यह अत्यन्त पावन मंत्र है।
पूर्ण श्रद्धा भाव से श्री राम के चरणों में भक्तिभाव रखकर इस मंत्र का जप करना चाहिए। जब मंत्र का जप करें, तो श्री राम के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए।
शत्रु को भयभीत करने का शक्तिशाली मंत्र
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।