श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में बच्चों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह, लखनऊ की महापौर संग करते रहे  संपर्क

0
385

लखनऊ। पेपर मिल कॉलोनी स्थित वाल्मीकि बस्ती में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधी समर्पण अभियान के तहत लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने घर घर जाकर संपर्क किया।
महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने अभियान की शुरुआत की।


संपर्क अभियान में महापौर ने वाल्मीकि समाज के हर घर में संपर्क कर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए लोगो को निधि समर्पित करने का आग्रह किया एवं लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisment

बच्चों की टोली के साथ महापौर ने किया संपर्क
निधि समर्पण अभियान में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।बच्चों ने स्वयं अपनी जेब खर्च से या अपनी गुल्लक से पैसे निकाल कर 10 रुपए के छोटे-छोटे सहयोग देकर इस अभियान में योगदान देते रहे।
अपने घर पर अपने बीच में शहर की महापौर के अचानक पहुंचने पर बच्चों में जबदस्त उत्साह का संचार हो रहा था।

 

बुज़ुर्ग महिला ने अपने घर के प्रत्येक सदस्य से समर्पण कर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था दिखाई

निधि समर्पण अभियान के दौरान महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया लोगों से संपर्क कर रही थी इसी बीच एक बुजुर्ग महिला उनके पास आई और अपने घर के प्रत्येक सदस्य के नाम से 10-10 रूपए के पांच कूपन लेकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा-भाव प्रकट किया।

महापौर ने बच्चो को भगवान राम की कथा सुना बच्चों को किया प्रेरित
निधी समर्पण अभियान में बच्चों के उत्साह को देखते हुए उनके लिए टॉफी मंगाकर उनको वितरित किया। इस दौरान महापौर बच्चों को भगवान राम की कहानी सुनाई एवं भगवान राम का मन्दिर क्यों बन रहा है इसके बारे में भी बताया।

इस अभियान में महापौर संग श्री नरेश वाल्मीकि जी,श्री राजकुमार वाल्मीकि जी,श्रीमती सुशीला जी,श्री अरुण दीवान जी,श्रीमती मालती देवी जी, बच्चों की टोली सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here