शुभ कार्य की बाधा दूर करने और मन की शांति के प्रभावी उपाय

0
1064

किसी भी शुभ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही हो। आनावश्यक अवरोध उत्पन्न हो रहे हों तो हम आपको इस तरह की अड़चनों को दूर करने का प्रभावी उपाय इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं, जोकि आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है और आपके शुभ कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं। यह उपाय बेशक साधारण प्रतीत हो, लेकिन इसका प्रभाव असाधारण रहता है।

पीपल के वृक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व हमेशा से रहा है। अगर आपका मन अशांत रहता है और बनते कार्यों में व्यर्थ की बाधा आ रही है तो जो उपाय हम आपको बताने जा रहे है, यह बहुत प्रभावी रह सकता है। पीपल के वृक्ष के नीचे शाम को सात दीपक जलाकर सात बार परिक्रमा करें। इसके बाद सात लड्डू काले कुत्ते को खिलाएं। ध्यान रहे कि कुत्ता अपना पालतू नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से आपका मन प्रफुलित रहता है और बनते कार्यों में विलम्ब भी नही होता है, जो बाधाएं आपके कार्य में आ रही है, वह समाप्त होती है।

Advertisment

मन की शांति के लिए एक अन्य उपाय भी अब हम आपको बताते हैं, जिसके अनुसार, पीपल की लकड़ी को स्टील के गिलास में रात को पानी भरकर रखें और सुबह उसे पीपल के वृक्ष के तने में डाले दें। दिमाग तनावहीन रहेगा और चर्म रोग भी समाप्त होंगे। मन की शांति के लिए यह उपाय प्रभावी माना जाता है। दिमाग से तनाव को दूर करने का यह प्रभावी उपाय माना जाता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here