सिख श्रद्धालु बैसाखी के अवसर पर पाकिस्तान के गुरुद्वारों में मत्था टेकने जाएंगे

0
120

जम्मू 09 अप्रैल (एजेंसी)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से करीब 250 सिख श्रद्धालु 13 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर पाकिस्तान के विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए वहां जाएंगे। सिख श्रद्धालुओं का जत्था नौ अप्रैल की शाम जम्मू से रवाना होगा।


पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के एक सदस्य ने यहां बताया, ”कुल 261 श्रद्धालुओं ने वीजा के लिए आवेदन किया था और सभी नामों को संबंधित अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में जाने के लिए वीजा मिल गया है।
उन्होंने कहा, ”कुल 261 में से करीब 250 श्रद्धालुओं का जत्था कल जम्मू से गांधी नगर से अमृतसर के लिए रवाना होगा और 10 अप्रैल को देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले अन्य श्रद्धालुओं के साथ वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।”

Advertisment


सिख नेता ने कहा कि श्रद्धालु पाकिस्तान के प्रसिद्ध गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ”तीर्थयात्रियों को वीजा सहित पासपोर्ट सौंप दिए गए हैं।” उन्होंने कहा, ”श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।” उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है और अरदास (प्रार्थना) करने के बाद जत्थे को अमृतसर के लिए रवाना किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को जत्थे के जम्मू लौटने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में बैसाखी उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से सिख श्रद्धालुओं को 6,500 से अधिक वीजा जारी किए गए हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here