सिंह राशि के जातकों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है। स्वभाव की उग्रता के कारण इनके मार्ग में अनेक बाधाएं आती हैं। इस राशि के जातकों को दूसरों के आश्रय में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। इस राशि के जातक तीनमुखी को छोड़कर किसी भी मुख वाला रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।
वैसे यदि इस राशि के जातक पांचमुखी रुद्राक्ष धारण करें तो उनके लिए हितकारी रहता है। यदि पांचमुखी रुद्राक्ष को सोने में विधिपूर्वक जड़वा कर धारण किया जाए तो अतिहितकारी होता है। ध्यान देने वाली बात यह होती है कि बिना अभिमंत्रित रुद्राक्ष कभी न धारण किया जाए।
रुद्राक्ष को अभिमंत्रित करके धारण करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। बिना अभिमंत्रित धारण किया गया रुद्राक्ष उत्तम फल नहीं प्रदान करता है, इसलिए हमारी इस राशि के जातकों को सलाह है कि वे रुद्राक्ष को विधि-विधान से अभिमंत्रित करके ही धारण करें तो श्रेयस्कर होगा। इससे उनका कल्याण होगा। मार्ग की बाधाएं दूर होगी। इस राशि के जातक रुद्राक्ष धारण करने के साथ ही भगवान शिव को जल अर्पित करें तो उनका कल्याण होता है।
मेरी राशि के हिसाब से कौनसा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए