सिंह राशि के जातक ये रुद्राक्ष धारण करें, होगा अपार लाभ

1
9757

सिंह राशि के जातकों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है। स्वभाव की उग्रता के कारण इनके मार्ग में अनेक बाधाएं आती हैं। इस राशि के जातकों को दूसरों के आश्रय में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। इस राशि के जातक तीनमुखी को छोड़कर किसी भी मुख वाला रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।

वैसे यदि इस राशि के जातक पांचमुखी रुद्राक्ष धारण करें तो उनके लिए हितकारी रहता है। यदि पांचमुखी रुद्राक्ष को सोने में विधिपूर्वक जड़वा कर धारण किया जाए तो अतिहितकारी होता है। ध्यान देने वाली बात यह होती है कि बिना अभिमंत्रित रुद्राक्ष कभी न धारण किया जाए।

Advertisment

रुद्राक्ष को अभिमंत्रित करके धारण करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। बिना अभिमंत्रित धारण किया गया रुद्राक्ष उत्तम फल नहीं प्रदान करता है, इसलिए हमारी इस राशि के जातकों को सलाह है कि वे रुद्राक्ष को विधि-विधान से अभिमंत्रित करके ही धारण करें तो श्रेयस्कर होगा। इससे उनका कल्याण होगा। मार्ग की बाधाएं दूर होगी। इस राशि के जातक रुद्राक्ष धारण करने के साथ ही भगवान शिव को जल अर्पित करें तो उनका कल्याण होता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

  1. मेरी राशि के हिसाब से कौनसा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here