सीता राम नाम की महिमा जानिए

0
11137

सीता राम शब्द अपने आप में परिपूर्ण है। लौकिकता और आलौकिकता की अनुभूति कराने वाला है। श्री राम अगर सर्वव्यापी चेतना हैं तो माता सीता कुण्डलिनी शक्ति हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की महिमा अनंत है। उनकी महिमा का गान जीव मात्र के लिए संभव नहीं है। वे वाणी से परे हैं। वे अनंत-अविनाशी श्री राम के ध्यान मात्र से मनुष्य का कल्याण होता है। श्री राम साकार भी हैं और निराकार भी हैं। वर्तमान में कलयुग चल रहा है, थोड़े से श्रद्धा भाव से भगवान का ध्यान-पूजन करने से वह सहज ही प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान श्री राम के नाम के प्रभाव से ही जीव का कल्याण संभव है। भगवान श्री राम के साथ यदि माता सीता का नाम स्मरण किया जाए तो विश्ोष फल की प्राप्ति होती है। जीव का चैतन्य तत्व शीघ्र ही जागृत हो जाता है। सीता राम मंत्र एक अतुलनीय और जीव पर विस्मयकारी प्रभाव डालने वाला मंत्र है, जो अंतरिक्ष, समय और शुद्धता की सीमाओं से परे होता है । राम सर्वत्र सर्वव्यापी चेतना हैं। हमारे अन्दर और बाहर और पौरुष उर्जा हैं । सीता ब्रम्हाण्ड की शक्ति और स्त्री उर्जा है । वह (सीता ) कुण्डलिनी शक्ति हैं और राम सत्य एवं सदाचार हैं, अन्त: चेतना हैं , जिसमें लौकिक सत्ता से स्वयं को समाहित करने का अनुभव और प्रबोधन देने के लिए कुण्डलिनी शक्ति समाहित होती है ।

Advertisment

हिन्दू परम्परा में राम ‘ मर्यादा पुरुषोत्तम ‘ सर्वोत्तम व्यक्ति माने जाते हैं और सीता उनकी पत्नी स्त्री जाति की सर्वोत्तम उदाहरण हैं । दोनों का उदाहरण सम्पूर्णता की उच्चता के लिए दिया जाता है । जिसे मानव जाति प्राप्त कर सकती है ।
राम मणिपूरक चक्र का बीज मन्त्र है । सीता राम का जाप आंतरिक अग्नि को प्रज्वलित करता है, जो सभी शारीरिक, मानसिक और कार्मिक अशुद्धियों को साफ करता है । कार्य और प्राप्त करने की इच्छा शक्ति और ऐसा करने के लिए उचित मार्ग का ज्ञान सीता राम नाम के मंत्र के जाप से विकसित होता है । धरती माता से उत्पन्न सीता मूलाधार चक्र का प्रतिनिधित्व करती हैं । वे हमारी प्रणाली में पृथ्वी तत्व हैं । वह मूलाधार चक्र में विद्यमान कुण्डलिनी शक्ति भी हैं । सीता राम का जाप हमें धन, स्वास्थ और प्रचुरता जीवन में देता है, जो मूलाधार चक्र या सीता का आशीर्वाद होता है ।
सीता राम मंत्र का नियमित जाप हमारे अध्यात्मिक मार्गों से हमें संपर्क में लाता है और ईश्वर के प्रति हमारी लालसा को बढाता है । सीता राम का आंतरिक जाप तंत्र की सभी नाड़ियों और चक्रों को तंत्रों में स्वच्छता और सामंजस्य स्थापित करते हुए स्पंदित करता है । तरंगें हमारे शारीर से विषाक्त पदार्थों को हटाती हैं और हमारे शरीर के असंतुलन में संतुलन लाती हैं । जैसे ही हम राम नाम का जाप करते हैं , हम शांति एवं विश्राम के गहरे पड़ाव का अनुभव करते हैं । नियमित जाप आदतन खिचाव एवं तनावों को लुप्त करता है । हमारे नकारात्मक कर्म जलते और लुप्त होते हैं , और हमारा आंतरिक आनंद स्वयं में विकसित होना शुरू हो जाता है । जब हम सीता राम का नियमित एवं अनुशासित ढंग से जाप करते हैं , हम विपुल जीवन शक्ति और स्वयं को प्रदीप्त करते हुए परमानंद प्राप्त करते हैं । भक्ति या ईश्वर के प्रति प्रेम बढ़ता है । अहंकार का क्षय एवं समापन होता है। हम संसार में अपने नियमित कर्तव्यों को करते हुए प्रतीत होते हैं , फिर भी हम आतंरिक शांति एवं परमानंद में रहते हैं ।
सीता ऋणात्मक एवं स्त्रीत्व का पहलू हैं और राम ईश्वरत्व के धनात्मक और पुरुषत्व पहलू का पहलू हैं । जब सीता राम मंत्र का जाप किया जाता है तो स्वयं स्त्रीत्व और पुरुषत्व पहलू संतुलित हो जाता है । यिन एवं येंग संतुलित एवं स्थिर रहते हैं । मस्तिष्क के दोनों छोर संतुलित रहते हैं । यह चलायमान मस्तिष्क को स्थिर करने में सहायक होता है, मस्तिष्क शान्त हो जाता है और धीरे-धीरे विचार नियंत्रण में हो जाते हैं । यह व्यक्तित्व एवं चरित्र में उन्नति एवं पुष्टता लाता है । हम वाणी , कर्म एवं विचारों से एक हो जाते हैं, जो हम सोंचते हैं वही बोलतें एवं करते हैं । स्वयं में विचार, कर्म एवं वाणी का एकीकरण होता है । व्यवहार एवं आचरण में स्थिरता आती है । हम सरल एवं ज्ञानवान होते हैं । स्वयं में शक्ति बढ़ती है और पूर्णता विकसित होती है । सीता राम भौतिक एवं अध्यात्मिक संसार दोनों में उन्नति और सम्रद्धि लाता है ।
सीता राम की तरंगे एक मज़बूत कवच और ढाल बनाती है , जो हमारे चारों ओर की नकारात्मक से हमें सुरक्षित करती है । हम सभी बुराइयों, मानसिक अवगुणों और संभावित नुकसानों से सुरक्षित होते हैं ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here