पुणे, 21 अप्रैल (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित खेती के लिए छह फसलों का चयन किया गया है और इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने दी।
कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग पर राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में शुगर कॉम्प्लेक्स में आयोजित बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए जिन छह फसलों का चयन किया गया है उनमें गन्ना, कपास, सोयाबीन, प्याज, चावल और मक्का शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कृषि में एआई के इस्तेमाल से उत्पादन क्षमता बढ़ती है, पानी और रासायनिक खाद की बचत होती है और मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। इसलिए राज्य में कृषि के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है।
इस बैठक के बाद शरद पवार अपने दफ़्तर चले गए और उनके पीछे अजित पवार भी अंदर चले गए। दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक चर्चा हुई, हालांकि इस चर्चा का विषय क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो सका।