बुरहानपुर, 19 मार्च (एजेंसी) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक पक्ष के लोगों के बीच उपजे आक्रोश पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मामले को शांत करा लिया। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि कल रात कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल चौक पर बड़ी संख्या में एक पक्ष के लोग सड़क पर एकत्रित हो गए थे। जो सोशल मीडिया की एक पोस्ट को लेकर आक्रोशित थे। किसी युवक ने इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर विवाद गहराया था। इस पोस्ट को लेकर मामला इस कदर गरमाया हुआ था कि यदि प्रशासन, इसे गंभीरता से नहीं लेता तो हालात बिगड़ सकते थे। पहले बाजार बंद कराकर भीड़ को हटाया गया। आक्रोशित लोगों को इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया।
पुलिस ने इस मामले में धार्मिक उन्माद भड़काने, शांति भंग करने और सायबर एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज़ कर लिया है। आरोपी युवक को लोहारमंडी क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया। पुलिस इस मामले में जाँच कर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के बाद देर रात में ही हालात सामान्य हो गए। आज स्थिति सामान्य बनी हुयी है।