झांसी 27 मार्च (एजेंसी)।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के आठ साल के शासनकाल में बुंदेलखंड के झांसी महानगर में कराये गये विकास कार्यों का लेखा जोखा पेश करते हुए झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने प्रदेश की पिछली सरकारों पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि इनकी वजह से उत्तर प्रदेश अंधकार के गर्त में चला गया था और इसे गहरे अंधकार से बाहर निकालने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।
यहां समाधान कार्यालय पर भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के साथ साथ झांसी महानगर में कराये गये विकास कार्यों का लेखा जोखा पत्रकारों के समक्ष रखते हुए सदर विधायक ने कहा कि जो काम योगी सरकार ने किया वह कार्य करने का पूरा मौका प्रदेश की पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकारों के पास भी था लेकिन इन दोनों दलों की सरकारों ने प्रदेश को विकास के पथ पर बढ़ाने की जगह लूटने का काम किया। इन सरकारों ने जाति के आधार पर, संप्रदाय के आधार पर प्रदेश को अंधकार में धकेला और इनके बाद जब लोगों ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर भरोसा जताया तो योगी जी ने प्रदेश को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन सरकारों ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य भी अंधकार में डाल दिया था। मुख्यमंत्री ने इस दंगा प्रदेश को शांत प्रदेश में बदला। योगी जी ने प्रदेश के बिगड़े औद्योगिक माहौल को रोकने का काम किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया। भ्रष्टाचार पर लगाम कसी ,इसी का नतीजा है कि किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार को लेकर काेई उंगली नहीं उठी।योगी सरकार ने लोक कल्याण के उद्देश्य से काम किया है।
श्री शर्मा ने बताया कि झांसी महानगर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से कई योजनाएं दी जिनके धरातल पर उतरने से झांसी महानगर में विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां मूलभूत नागरिक सुविधाओं , सुरक्षा और स्वचछता के साथ साथ शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य में करोड़ों रूपये की योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया। युवओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए और स्टार्टअप्स को बढावा देने के लिए 28़ 33 करोड़ की लागत से इन्क्यूबेशन सेंट की स्थापना की गयी इतना ही नहीं 6़ 41 करोड़ की लागत से वेंडरों के लिए स्मार्ट वेंडिंग जोन में 81 दुकानों की व्यवस्था की गयी।
सरकार ने क्षेत्र में जल की समस्या के समाधान के लिए 56 सरकारी संस्थानों पर क्रॉसवेव तकनीक के माध्यम से रेनवॉटर हारवेस्टिंग की व्यवस्था, पानी वाली धर्मशाला का जीर्णोद्धार,आतिया ताल का जीर्णोद्धार और ऐतिहासिक लक्ष्मीताल के जीर्णोद्धार व संरक्षण का काम किया गया। झांसी में पर्यटन के विकास के लिए किले में लाइट एंड साउंड शो और फसाड लाइटों को लगवाने के साथ साथ मेजर ध्यानचंद म्यूजियम, राजकीय संग्रहालय का जीर्णोद्धार और पर्यटकों के आवागमन के लिए विभिन्न आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी।