भाषण – भाषण देने का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा को अपनी साहित्यिक योग्यता के लिए बड़ी ख्याति प्राप्त होगी। किन्तु अनपढ़ लोगों की सभा में व्याख्यान देने का स्वप्न सारे उद्योगों में असफलता का द्योतक है।
भाषण सुनने का स्वप्न देखने वाला किसी अन्तराष्ट्रीय सभा में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभा प्राप्त करेगा। यदि कोई पुरूषों की बड़ी सभा में किसी स्त्री का भाषण सुने तो किसी सार्वजनिक उत्सव में कोई सुन्दर स्त्री उसे अपना पति वरण करेगी।
बन्दरगाह– कोई बन्दरगाह देखे तो या तो वह अपने व्यापार में असाधारण उन्नति करेगा अथवा विदेशों की यात्रा द्वारा प्रसिद्ध होगा। यदि कोई देखे कि उसकी नाव पानी भरने से समुद्र में डूबते डूबते अचानक बन्दरगाह में पहुंच गयी है तो यह अच्छा स्वप्न है। आपत्ति में अनजान मित्र उसे सहारा देंगे। बन्दरगाह छोड़ने का स्वप्न परलोक यात्रा का सूचक है अथवा निवास स्थान या देश परिवर्तन का प्रतीक है।
कठिनाई- कठिनाई का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा बहादुरी और साहस का जीवन बितायेगा। दूसरे को कठिननाई में देखे तो यह दूसरों की मुसीबत में सहायता करेगा। दूसरों की मुसीबत में सहायता करने का सपना बताता है कि मुसीबत के समय उसे सहायता मिलेगी। कैदी कठिनाईयों का स्वप्न देखे तो वह शीघ्र ही जेल से छूट जायेगा।
कुल्हाड़ी- स्वप्न में कुल्हाड़ी दीखे तो द्रष्टय के उद्योग से दुश्मनों का नाश होगा। यदि कोई द्रष्टा को कुल्हाड़ी दे तो इसका यह अर्थ है कि शत्रुओं से छुटकारा पाने में मित्रगण बड़ी मदद देंगे।
पुरानी और कुण्ठित कुल्हाड़ी का सपना बताता है कि शत्रुओं का सामना करना असम्भवप्राय होगा। कुल्हाड़ी के साथ पेड़ों के गिरने का स्वप्न बताता है कि उन्नति के मार्ग की बाधाएं दूर होंगी। यदि कुमारी द्रष्टा को कुल्हाड़ी भेंट में देती है तो वह अपना वचन पूरा करके उससे विवाह करेगी।
।