यांगून 28 मार्च (एजेंसी)। म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे बड़े पैमाने पर जान-माल के हानि की खबरें हैं।
अमेरिकी भूूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 50 मिनट पर महसूस किये गये। भूकंप से बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि होने की खबरें हैं।
भूकंप का केन्द्र 22.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.92 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। तेज भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। कई जगह ऊंची इमारतें तास के पत्ते की तरह से ढह गयीं।
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यांगून के सबसे बड़े शहर नेपीतां में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।
म्यांमार सरकार ने हालांकि अभी तक भूकंप की तीव्रता या नुकसान के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी है।
रिपोर्टों से पता चला है कि मांडले क्षेत्र में कुछ इमारतें तास के पत्ते की तरह ढह गयीं। मांडले और यांगून के बीच कई सड़कों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयीं और क्षतिग्रस्त हो गयीं।
भूकंप के बाद लाओस की राजधानी विएंतियाने और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। विएंतियाने में तीन मंजिलों से अधिक ऊंची इमारतें झूलती हुई देखी गयीं।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।
म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, जानमाल की व्यापक हानि
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।