प्रयागराज,14 अप्रैल (एजेंसी) संविधान रचयिता बाबा साहब डा़ भीम राव अम्बेडकर के 134वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय छात्र संघ( आइसा) ने शोषण के खिलाफ नारेबाजी करते इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन से विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में मौजूद बाबा साहब की प्रतिमा तक पदयात्रा निकाला।
आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार की अगुवाई में छात्रों ने छात्र संघ भवन के गेट पर हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते एकत्रित हुए। वहां से पैदल यात्रा में छात्र-छात्राएं बाबा साहेब को याद करते हुए शोषण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में मौजूद बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर माल्यार्पण किया। वहां पर पदयात्रा एक सभा में तब्दील हो गयी।
उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “जिस लोकतांत्रिक समाज के निर्माण का सपना बाबा साहब देखते थे जिसका रूपांतरण संविधान के रूप में हुआ था। मौजूदा सरकार इस संविधान पर हमले करके समाज में गैर बराबरी को स्थापित करना चाहती है।” उन्होंने कहा कि संविधान पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं और बाबा साहेब के सपनों को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। शिक्षा रोजगार और सामाजिक न्याय मौजूदा सरकार में खतरे में है जिसके खिलाफ छात्रों को एकजुट होना होगा।
आइसा अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय पर बढ़ते हमले का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा को खत्म कर निजी शिक्षा को बढ़ावा देकर सामाजिक न्याय पर हमला किया जा रहा है। शिक्षा रोजगार और सामाजिक न्याय मौजूदा सरकार में खतरे में है जिसके खिलाफ छात्रों को एकजुट होना होगा।