हर कोई चाहता है कि उसका जीवन सुख से बीते, लेकिन वह छोटी-छोटी बातों को नजर अंदाज कर देता है, जिससे उसका जीवन दुखों से भरा रहता है। हम आपको वही छोटे-छोटे तरीके बताने जा रहे है, जो आपको क्लेश से भरे इस संसार में सुख पदान करेंगे। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आइये, जानिए, सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए कुछ प्रभावशाली टिप्स-
अगर विवाहित स्त्री नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को चमेली का दीपक जलाकर श्रद्धापूर्वक सस्वर श्री सुंदरकांड का पाठ करने से अद्बितीय लाभ होता है, इससे दाम्पत्य जीवन निर्विघ्न व्यतीत होता है। इसके साथ ही सुखी गृहस्थ जीवन के लिए शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को जाने-अनजाने में कभी नाखून नहीं काटें और घर के पुरुष न तो बाल कटवाये और न ही शेव बनवायें। जब भी घर में कोई खाने की वस्तु लाएं तो उसे पहले भगवान के चरणों में अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है।