लखनऊ। दलबदलू नेता के रूप में कुख्यात व वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने बड़ी मुखरता से बयान दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की पहले मार्कशीट चेक कीजिए कि वह कितना पढ़े लिखे हैं, मुझे उनकी शिक्षा पर डाउट है।
समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है। सपा के भीतर भी स्वामी के बयान पर असहमति के सुर गूंजने लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी में अब खुद को असहज महसूस करने लगी है। वजह हैं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव। इस पर मौर्य के बयान का व्यापक असर देखने को मिल सकता है। बस चिंता समाजवादी खेमे को सताने लगी है।
आलम यह है कि सपा के भीतर ही उनके इस बयान को लेकर आवाज मुखर होने लगी है। इधर, इस मामले में कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने ने हमला बोला है। उन्होंने सपा को रामद्रोहियों की पार्टी और राम भक्तों के हत्यारे बताया है। कहा यह अखिलेश के इशारे पर हुआ है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के कुछ श्लोकों को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद से एस मामले को लेकर सियासत में घमासान मचा है। जहां तमाम राजनीतिक दलों के नेता स्वामी प्रसाद की आलोचना कर रहे हैं, वहीं आम लोगों में भी आक्रोश दिखाई दे रहा है।