ब्राह्मण– स्वप्न में ब्राह्मण ( पुरोहित ) का दीखना आने वाली बीमारी का है यदि ब्राह्मण अपने पुरोहितो के वस्त्रों के पहने हुए दीखता है तो समझो आग लगेगी। पर यदि स्वप्न में ब्राह्मण से वार्तालाप हो तो अच्छे भाग्य का सूचक है।
पीतल – पीतल साफ करना वसीयत से धन मिलने को प्रकट करता है। किन्तु पीतल देखे तो समझो किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा वह ठगा जायेगा जिस पर वह विश्वास करता है।
प्रातराश ( नाश्ता )- यदि स्वप्न में नाश्ता करना दोखे तो समझो कि वह कोई मूर्खतापूर्ण कार्य करेगा।
रोटी – स्वप्न में रोटी देखना जीवन में सफलता का सूचक है। यदि कोई अपने चारों ओर रोटियां या उनके टुकड़ें मिले हुए पड़े देखें और उनमें से कुछ वह खा रहा है तो वह अनेक सन्तान युक्त आनन्दित जीवन व्यतीत करेगा। यदि वह खुद को रोटी वांटता देखे तो प्रसिद्धि प्राप्त होगी। जली हुई रोटी देखना बताता है कि किसी की मृत्यु होगी। रोटी खरीदना व्यापार में लाभ प्रकट करता है।
ईटें – स्वप्न में बहुत सी पकी हुई ईंटें देखना अच्छा शकुन है। कच्ची ईंटें खतरा और अस्थिरता बताती हैं।
पुल – स्वप्न में पुल पार करना कड़े परिश्रम के पश्चात् सफलता मिलना बताता है। पुल से गिर पड़ना निराशा का सूचक है पुल के नीचे से जाना दुर्भाग्य का द्योतक है।