तबादला आदेश न मानने पर डिप्टी सीएम खफा, होगी कार्रवाई

0
9
  • डॉक्टर के निलंबन की कार्रवाई शुरू
  • लिंग परीक्षण केंद्र के संचालन में स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय भूमिका की भी होगी जांच

लखनऊ। तबादला आदेश और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करना डॉक्टर को भारी पड़ा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

चन्दौली के पण्डित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्यामधर बिन्द का शासन ने स्थानान्तरण कर दिया। डॉ. श्यामधर बिन्द ने स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन न करने तथा उच्चादेशों की अवहेलना की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को तत्काल प्रभाव से आरोपी डॉक्टर को निलम्बित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्हें बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध करने के आदेश दिए हैं। आरोप-पत्र दिये जाने के निर्देश भी दिए हैं।

Advertisment

कैसे चल रहा था लिंग परीक्षण केंद्र, जाँच होगी?
हापुड़ के राजीव नगर गढ़मुक्तेश्वर में अवैध रूप से संचालित लिंग परीक्षण केन्द्र का हरियाणा राज्य द्वारा गठित टीम ने पर्दाफाश किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे। मीडिया में खबर प्रकाशित हुई। इसका संज्ञान डिप्टी सीएम ने लिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही, कर्तव्यहीनता तथा भूमिका के संबंध में जॉच के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एक सप्ताह के अन्दर जाँच आख्या प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
फतेहपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके गुप्ता द्वारा सरकार, शासन-प्रशासन के विरूद्ध अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। डिप्टी सीएम ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here