लखनऊ : अपनी सरकार बनने पर सभी बुलडोजर गोरखपुर की तरफ मोड़ने-संबंधी सपा अध्यक्ष अखिलेश
यादव के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को करारा प्रहार किया है।योगी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश-पर हमला बोला। कहा, ‘दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर नहीं चला सकते। वे बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे।’
लोक भवन में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,334, अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन
को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में योगी ने कहा, ‘वर्ष 2017 के पहले जो लोग प्रदेश में लूट-खसोट मचाए
थे, आज जब उनके सपनों पर पानी फिर गया है तो टीपू भी सुलतान बनने चलें हैं। वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। सपने देखने की इन लोगों की आदत रही है। जब जनता ने इन्हें अवसर दिया था तब इन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया था। पहचान
का संकट खड़ा किया था। आज कोई भी आपकी क्षमता और योग्यता के रास्ते में बाधा नहीं बन सकता है।
यदि कोई बाधा उत्पन्न हुई तो हम उसे हटाएंगे। जो लोग बेईमानी और भ्रष्टाचार करेंगे उनकी संपत्तियां कुर्क
करके गरीबों में वितरित करने का काम करेंगे।’