सावधान हो जाइये, अगर आप कॉपर वाला वॉटर प्योरिफायर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका पानी तब आपके लिए जहर साबित हो सकता है, जब इसके पानी में नीबू, दही, सिरका, छाछ या आचार का प्रयोग किया जाए। यह आपके स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक साबित सकता है।
जब आप ताम्बे वाले वॉटर प्योरिफायर के पानी में यह वस्तुएं डालते हैं तो इसमें एक प्रकार की रासायनिक क्रिया होती है, जो कि आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। आयुर्वेद में माना जाता है कि दही को तांबे के बर्तन में रखना और उसका सेवन करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे आपको फूड प्वाइजनिग हो सकती है और कसैला स्वाद, घबराहट या जी मचलाने जैसी समस्याएं हो सकती है।
इसी तरह से अगर आप कॉपर वाले प्योरिफायर के पानी में नींबू डालकर नींबू पानी पीने की गलती कर बैठे तो समझ लीजिए, यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। नींबू का रस, नींबू पानी या फिर नींबू को किसी भी रूप में अगर आप तांबे के बर्तन में रखते हैं, तो इसमें मौजूद एसिड तांबे के साथ क्रिया करता है, जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसी तरह से सिरका का अम्लीय पदार्थ है, और इसे आप तांबे के बर्तन में या उसके साथ रखते हैं तो उनके मेल से होने वाली रसायनिक क्रिया आपकी सेहत पर बेहद हानिकारक प्रभाव डाल सकती है। अचार में भी सिरके का प्रयोग किया जाता है, अत: इसका प्रयोग तांबे के बर्तन में कभी न करें।
इसके अलावा भी अचार में मौजूद खटाई तांबे के साथ मिलकर आपकी सेहत के लिए जहर का काम करती है। इसी प्रकार छाछ का प्रयोग सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसका प्रयोग कभी भी तांबे के बर्तन में न करें।