मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को माँ विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के चारों
ओर 50 फीट के परिक्रमा पथ एवं प्रस्तावित विन्ध्य कॉरीडोर
के विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी
लखनऊ: 14 मार्च, 2021
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने आज जनपद मिर्जापुर भ्रमण के दौरान माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन किया।
इस अवसर पर उनकी पत्नी एवं भारत की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद जी भी मौजूद थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति जी को माँ विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र एवं भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की। दर्शन-पूजन के बाद राष्ट्रपति जी एवं मुख्यमंत्री जी ने हवन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रपति जी को माँ विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के चारों ओर 50 फीट के परिक्रमा पथ एवं प्रस्तावित विन्ध्य कॉरीडोर के विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व, राष्ट्रपति जी अष्टभुजा निरीक्षण गृह भी गए।
इस अवसर पर धर्मार्थ कार्य एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री रमा शंकर सिंह पटेल, सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रपति जी को माँ विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के चारों ओर 50 फीट के परिक्रमा पथ एवं प्रस्तावित विन्ध्य कॉरीडोर के विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व, राष्ट्रपति जी अष्टभुजा निरीक्षण गृह भी गए।
इस अवसर पर धर्मार्थ कार्य एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री रमा शंकर सिंह पटेल, सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।