उत्तराखंड के कैंची धाम में पर्यटक वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध, शटल सेवा शुरू

0
23

नैनीताल, 25 मार्च (एजेंसी)। उत्तराखंड के कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब गर्मियों के मौसम में अपने वाहनों से कैंची धाम नहीं जा सकेंगे। सभी श्रद्धालु शटल सेवा से ही बाबा नीम करौरी का दर्शन कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने 26 मार्च से शटल सेवा शुरू कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार, वर्तमान में कैंची धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने और यातायात सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों के लिए 26 मार्च से शटल सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए पर्यटक वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण किया गया है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि भीमताल मार्ग से कैंची धाम आने वाले सभी पर्यटक वाहन भीमताल औद्योगिक नगरी स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे और वहां से शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जा सकेंगे।

इसी प्रकार ज्योलिकोट-भवाली मार्ग से आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को भवाली सेनेटोरियम के पास स्थित कैची बाईपास में रोका जाएगा और यहां से वह शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि यह शटल व्यवस्था सामान्य दिवसो में प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक प्रभावी रहेगी। सप्ताहांत अथवा त्योहारी सीजन के दौरान यह व्यवस्था प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक प्रभावी रहेगी। यही नहीं इस दौरान प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने बताया कि पहाड़ को जाने वाले अन्य सभी शेष वाहन सामान्य मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here