लाॅकडाउन के मद्देनजर बुद्ध पूर्णिमा पर कड़े सुरक्षा प्रबन्ध 

0
358

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के डीजीपी बोले कि किसी भी प्रकार के अफवाहों का खण्डन तत्काल करें और प्रत्येक छोटी से छोटी सूचना पर समुचित एवं तत्काल रिस्पांस किया जाये। डीजीपी एच सी अवस्थी ने लाॅकडाउन के मद्देनजर बुद्ध पूर्णिमा त्यौहार के अवसर पर पुलिस को प्रबन्ध आदि के निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीजीपी ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्वनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस प्रभारी अधीक्षकों को लाॅकडाउन के दृष्टिगत सात मई को बुद्ध पूर्णिमा त्यौहार के अवसर पर पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में आवयक निर्देश दिये ।
उन्होंने कहा कि आयोजकों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाये कि बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार अपने घरों में मनायें, जुलूस न/न निकालें, सामूहिक रूप से एक स्थान पर एकत्रित होकर सभा अथवा कार्यक्रम का आयोजन न किया जाये, इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णतः पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि थाने वार एवं आसूचना के आधार पर साम्प्रदायिक एवं शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनपर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
डीजीपी ने सोशल मीडिया आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर उसका तत्काल खण्डन किया जाये तथा इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाये।
उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है एवं माल्यार्पण, जुलूस आदि निकाला जाता है, वहाॅ समुचित पुलिस बन्दोबस्त किया जाये । संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट/गश्त की प्रभावी व्यवस्था की जाये।
उन्होंने कहा कि पुलिस अपने वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लाॅकडाउन तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जाये। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने समकक्षीय मजिस्ट्रेट के साथ निरंतर भ्रमणशील रह कर यह सुनिश्चित करें कि लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन किया जा रहा है साथ ही साथ किसी भी दशा में भीड़-भाड़ एकत्रित न/न होने दें। यू0पी0-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवदेनशील मार्गो, स्थलों पर किया जाये।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here