त्वचा की झुर्रियां या सूखापन दूर करना हो तो खायें अरबी

0
649
अरबी

अरबी एक अत्यन्त जायकेदार सब्जी है, खाने में लजीज होने के साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। क्या आप जानते हैं कि अरबी खाने से गुर्दे के रोग व कमजोरी में फायदा होता है। उच्चरक्तचाप वाले मरीजों को अरबी जरूर खानी चाहिए। इसकी प्रकृति ठंडी और तर हैं। गुर्दे के रोग व गुर्दे की कमजोरी अरबी खाने से दूर होती है। त्वचा का सूखापन और झुर्रियाँ भी अरबी दूर करती है । सूखापन चाहे आँतों में हो या श्वास – नली में , अरबी खाने से लाभ होता है। हृदय रोग के रोगी को अरबी की सब्जी 25 ग्राम एक बार प्रतिदिन खाते रहने से लाभ होता है।

अरबी खाने से दूध – वृद्धि होती है 

जच्चा महिलाएं अरबी की सब्जी खायें तो बच्चे को पिलाने के लिए दूध बढ़ जायेगा । अरबी की सब्जी बनाकर खायें । इसकी सब्जी में गर्म – मसाला, दालचीनी और लीग डालें ।

Advertisment

ये लोग अरबी कम खाएं

ध्यान रहे कि जिनके गैस बनती हो, गठिया और खाँसी हो, उनके लिए अरबी हानिकारक है ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here