उल्लू दिखना और उसके अर्थ 

2
5752

यात्रा में उल्लू की आवाज और दर्शन बायों तरफ ही शुभ रहा करते हैं । प्रवासी के पीछे की तरफ जाना भी काम में सफलता का सूचक है, किन्तु इसका दाहिनी तरफ दिखना और आवाज करना अशुभ रहता है । संस्कृत में धूक कहते हैं । रात में यह पक्षिराज माना जाता है । दिन में इसे दिखाई नहीं देता। यदि यह अपने घोंसले से निकल आये तो कौवे इसे बहुत परेशान करते हैं।

उल्लू देता है भविष्य का संकेत, तंत्र क्रियाओं में होता है उपयोग

Advertisment

यह कई तरह की आवाजें करता है । अनेक बार तो यह ऐसे बोलता है ,जैसे कोई बच्चा रो रहा हो । लोक विश्वास के अनुसार यह उजाड़ में रहता है, इसलिए यह सूनापन चाहता है । रात्रि में यात्रा कर रहे व्यक्ति कोचर, उल्लू और सियारी के शकुन ही अधिकतर हुआ करते हैं। यदि कोई प्रवास कर रहा व्यक्ति अपनी बायीं को देखता है अथवा उसकी आवाज सुनता है तो कार्यसिद्धि की सूचना होती है। इसके विपरीत अर्थात् दाहिनी तरफ बोलने पर विफलता सूचना देता है, पीठ पीछे बोलने पर उत्तम और सामने बोलने पर अशुभ फल देता है। यह जब ‘ हुम – हुम ‘ ऐसी आवाज करता है तो दूषित नहीं होता क्योकि इस प्रकार की आवाज करने पर यह संभोग का इच्छुक होता है। सामान्यतया उल्लू का घर पर बैठना अशुभ माना जाता है। सामान्यतया इसलिए कि कारण विशेष से बैठना एक बात है और भावी का अनुमान लगाकर बैठना दूसरी बात । भावो का अनुमान कुछ पशु – पक्षियों को हो जाता है और इस परिज्ञान के कारण वे जब कोई चेष्टा या व्यवहार करते हैं तो शकुन के निमित ग्राहा होते हैं अन्यथा नहीं । मान लीजिए कोई ऐसी जगह है जहा बैठकर वह अपने भोज्य जीवों को आसानी से देख लेता है । अथवा जहां मिल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में केवल उसके बैठने का हो दोष लगता है। यदि किसी घर की छत पर बैठकर यह बोलता है तो उस ग्रह में गृहपति या किसी अन्य पारिवारिक जन को मृत्यु होती है । एक सप्ताह से अधिक समय तक यदि यह घर की मुंडेर पर बैठता है तो घर के विनष्ट अथवा नष्ट हो जाने की सूचना देता है । तीन दिन तक यदि उल्लू दरवाजे पर बैठकर रोता है तो चोरी होने की प्रबल आशंका होती है । इसके दोध को शान्ति के लिए रात्रि में मांस की बलि देनी चाहिए। उल्लू दिन में किसी भी दिशा में, किसी भी तरफ बोलता है तो अशुभ को हो सूचना देता है ।

उल्लू का तांत्रिक प्रयोग, सिद्ध होते हैं मनोरथ

उल्लू देता है भविष्य का संकेत, तंत्र क्रियाओं में होता है उपयोग

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here