अगर कोई उल्लू किसी घर पर बैठना शुरु कर दे तो वह घर शीघ्र ही उजड़ जाता है। अगर किसी घर की छत पर बैठकर बोलता है तो उस घर के स्वामी या फिर परिवार के सदस्य की निश्चित रूप से मृत्यु होती है। अगर किसी के दरवाजे पर तीन दिन तक लगातार उल्लू रोता है तो यह उस घर में डकैती का संकेत है।
यह भी पढ़ें – उल्लू देता है भविष्य का संकेत, तंत्र क्रियाओं में होता है उपयोग
शकुनशास्त्री यह भी मानते हैं कि उल्लू का बाई ओर बोलना और दिखाई देना सदैव शुभ ही माना जाता है। प्रवासी के पीछे की तरफ दिखाई दे तो काम में सफलता मिलती है, लेकिन अगर दाहिने देखना और बोलना अशुभ फल प्रदान करता है। ये कई प्रकार की आवाजे निकालता है और प्राय: विराने में रहता है। कई बार ऐसे बोलता है, जैसे कोई बच्चा रो रहा हो।
यह भी पढ़ें- श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के पूजन से मिलता है समस्त पापों से छुटकारा
अगर कोई उल्लू रात्रि में यात्रा कर रहे व्यक्ति को होम-होम की आवाज करता हुआ मिले तो शुभ फल प्रदान करता है, क्योंकि इस प्रकार की ध्वनि वह फिर करता है तो इसकी इच्छा रमण करने की होती है। उल्लू को तांत्रिक क्रियाओं में भी प्रयुक्त किया जाता है, इसलिए इसके संकेतों को काफी प्रभावी माना जाता है।
यह भी पढ़ें- अर्थ-धर्म-काम- मोक्ष सहज मिलता है श्रीओंकारेश्वर महादेव के भक्त को
यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं
यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से