उल्लू देता है भविष्य का शुभ-अशुभ संकेत

0
924

अगर कोई उल्लू किसी घर पर बैठना शुरु कर दे तो वह घर शीघ्र ही उजड़ जाता है। अगर किसी घर की छत पर बैठकर बोलता है तो उस घर के स्वामी या फिर परिवार के सदस्य की निश्चित रूप से मृत्यु होती है। अगर किसी के दरवाजे पर तीन दिन तक लगातार उल्लू रोता है तो यह उस घर में डकैती का संकेत है।

यह भी पढ़ें – उल्लू देता है भविष्य का संकेत, तंत्र क्रियाओं में होता है उपयोग

Advertisment

शकुनशास्त्री यह भी मानते हैं कि उल्लू का बाई ओर बोलना और दिखाई देना सदैव शुभ ही माना जाता है। प्रवासी के पीछे की तरफ दिखाई दे तो काम में सफलता मिलती है, लेकिन अगर दाहिने देखना और बोलना अशुभ फल प्रदान करता है। ये कई प्रकार की आवाजे निकालता है और प्राय: विराने में रहता है। कई बार ऐसे बोलता है, जैसे कोई बच्चा रो रहा हो।

यह भी पढ़ें- श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के पूजन से मिलता है समस्त पापों से छुटकारा

अगर कोई उल्लू रात्रि में यात्रा कर रहे व्यक्ति को होम-होम की आवाज करता हुआ मिले तो शुभ फल प्रदान करता है, क्योंकि इस प्रकार की ध्वनि वह फिर करता है तो इसकी इच्छा रमण करने की होती है। उल्लू को तांत्रिक क्रियाओं में भी प्रयुक्त किया जाता है, इसलिए इसके संकेतों को काफी प्रभावी माना जाता है।

यह भी पढ़ें- अर्थ-धर्म-काम- मोक्ष सहज मिलता है श्रीओंकारेश्वर महादेव के भक्त को

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here