कुछ समय पहले पुरातत्व विभाग ने छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला से लगभग 30 कि.मी. की दूर पर ढोल कल नाम की जगह पर भगवान गणेश की एक दुर्गम मूर्ति की खोज की थी। ढोलकल की पहाड़ियों पर 3000 फीट की ऊंचाई पर सैकड़ों साल पुरानी यह भव्य गणेश प्रतिमा लोगों के लिए आश्चर्य का कारण बन गई थी।
लेकिन इसी साल जनवरी में यह गणेश प्रतिमा अपनी जगह से गायब हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि मूर्ति खंडित हो जाने की वजह से टूट कर खाई में गिर गई, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस अद्भुद गणेश प्रतिमा को किसी ने चोरी कर लिया है। इतनी ऊंचाई पर स्थापित होने के कारण इसे हैलिकॉप्टर के जरिए चोरी किया गया होगा।
पुरात्वविदों का अनुमान यह है 10वी शताब्दी में दंतेवाड़ा क्षेत्र के रक्षक के रूप नागवंशियों ने गणेश जी की यह मूर्ति यहां पर स्थापना की थी। इस जगह पर श्रीगणेश की उस प्रतिमा के साथ साथ ही वहां पर श्रीगणेश और पशुराम के युद्ध की बात भी प्रसिद्ध है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।