लखनऊ : उत्तराखण्ड शासन की मुख्य सचिव ने चार धाम यात्रा-2024 मे 31 मई, 2024 तक वी0आई0पी0 दर्शन नहीं किये जाने के संबंध मे सभी राज्यों एवं संघ क्षेत्र के मुख्य सचिवों को पत्र भेजते हुए अनुरोध किया है।
Advertisment
उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव सुश्री राधा रतूड़ी 16 मई, 2024 को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र मे अनुरोध किया है कि उत्तराखण्ड चार धाम यात्रा-2024 मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन ने इस निर्णय का व्यापक प्रचार प्रसार राज्यों/संघ क्षेत्रों के मुख्य सचिवों के माध्यम से कराये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र मे यह भी कहा है कि चार धाम यात्रा को बाधा रहित सम्पन्न कराने के लिए उत्तराखण्ड सरकार कटिबद्ध है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।