वैवाहिक जीवन में सुधार के आसान उपाय

1
922
छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन को प्रभावित करते हैं, इसमें संशय की कोई गुंजाइश नहीं है। आज हम आपको वैवाहिक जीवन को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस बारे में बताने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि फेंगशुई के यह उपाय आपके लिए कारगर सिद्ध होंगे।
शारीरिक सम्बन्ध जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। पति पत्नी के संबंधों में शारीरिक सम्बन्ध की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसका प्रभाव संबंधों पर आना लाजिमी भी है। फेंगशुई में इस विषय को लेकर स्पष्ट तौर पर बताया गया है। शारीरिक संबंधों में सुधार लाने के लिए दक्षिण दिशा के क्षेत्र को अधिक आकर्षक करना चाहिए। इसके लिए अपने बेड को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। साथ ही दक्षिण दिशा में अधिक से अधिक लाल रंग का प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके लिए कई उपाय किए जा सकते हैं।
दक्षिण की दीवारों के लिए लाल रंग की चादर खरीदी जा सकती हैं। लाल रंग के कपड़े पहने जा सकते हैं और पलंग के पास लाल रंग की लैंप भी लगाई जा सकती है। इन प्रयोगों को अपनाकर आप शारीरिक सम्बन्ध से जीवन मैं सुधार ला सकते हैं। यह उपाय बेशक छोटे-छोटे नजर आ रहे हो लेकिन फेंगशुई में इसे अत्यंत कारगर माना गया है
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here