वेदज्ञान
परमात्मा के आंनद रस का समूह उच्च व विशाल है। सर्वव्यापक परमात्मा के सर्वत्र सुलभ उस आनंद रस को भूमि पर स्थित मनुष्य (योगाभ्यास व वेद ज्ञान आदि साधनों को प्राप्त होकर) ग्रहण करता है। परमात्मा के आनंद रस से मनुष्य तीव्र कल्याण और महान यश को प्राप्त होता है।
Advertisment
जैसे ऊपर अंतरिक्ष में विद्यमान बादल के रस को अथवा चंद्रमा की चांदनी के रस को ग्रहण कर भूमि सस्यश्यामला हो जाती है, वैसे ही उच्च आनंदमय कोश में अभिषुत होते हुवे ब्रह्मानंद-रस का पान कर सामान्य मनुष्य कृतार्थ वा आनंद से परिपूर्ण हो जाता है।
प्रस्तुतकर्ता मनमोहन आर्य।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।