वेदोपदेश

1
572

राजा को गुण, कर्म व स्वभाव में श्रेष्ठ होना चाहिए जो स्वयं ऐश्वर्यवान होकर देश को भी ऐश्वर्यशाली बनाए।

ऐसे राजा को चाहिए कि वह अपने सभी राज्यमंत्रियों, सेनापतियों और राज्य कर्मचारियों की सहायता से अपने देश में सद्ज्ञान व विद्याओं की उन्नति सहित देश की समस्त भूमि पर सभी प्रकार के हितकर अन्न व ओषधियों को उत्पन्न करे। देश में गायों की बहुतायत हो जिससे देशवासियों को प्रचुर मात्रा में अल्प मूल्य में शुद्ध दुग्ध आदि सभी पदार्थ मिल सकें।

Advertisment

वेद गाय को अवध्य वा अहंतव्य मानते हैं और गोवध के लिए हत्यारे को प्राणदंड का विधान करते हैं। इसका कारण गोदुग्घ का अमृत के समान लाभकारी होना है।

राजा को चाहिए कि वह अपनी समस्त प्रजा के प्रति पूर्ण निष्पक्ष हो और सबका समान रूप से कल्याण करें। किसी भी निर्बल व सबल के साथ अन्याय, शोषण, अत्याचार, उत्पीड़न, पक्षपात, भेदभाव आदि नहीं होना चाहिए। सब प्रजा सुखी व ज्ञान सहित धन से संपन्न होनी चाहिए।

वेद सृष्टिकर्ता परमेश्वर की अमर वाणी है।

-मनमोहन आर्य

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here