पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीज़ा 27 अप्रैल से रद्द

0
19

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (एजेंसी)। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा को छोकर अन्य वीजा 27 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं ।

केंदीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी दीर्घकालिक , राजनयिक और आधिकारिक वीज़ा रद्द नहीं किए गए हैं। मेडिकल वीजा को भी कुछ राहत दी गई है और ये 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे । आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियों में जारी सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं।

Advertisment

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उनसे इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

इससे पहले केंदीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर उनसे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर केंद्र सरकार को इसकी जानकारी देने को कहा था।

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए यह निर्णय लिया था। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारा गया।

असुर गुरु शुक्राचार्य को ऐसे करें प्रसन्न, जानिए उनके प्रमुख मंदिर

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here