वृष राशि के जातक प्रतिभावान तो होते हैं, वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। वे अपनी योजनाओं को गुप्त रखने वाले होते हैं। इन जातकों के मन के भेद को कोई नहीं जान व समझ पाता है। आर्थिक रूप से ये आमतौर ठीक होते है, इसलिए इन्हें आर्थिक संकट का सामना कम ही करना पड़ता है।
वृष राशि के जातक यदि छह मुखी रुद्राक्ष या दस मुखी रुद्राक्ष धारण करें तो अत्यधिक लाभ होता है। रुद्राक्ष धारण करने से जातक का प्रभाव बढ़ता है और उसके संकटों का नाश होता है। उसके मार्ग में आने वाली अड़चने दूर होती जाती है। बस जरूरत इस बात की होती है कि जातक को अभिमंत्रित रुद्राक्ष ही धारण करना चाहिए।
धर्म शास्त्रों में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यदि बिना अभिमंत्रित रुद्राक्ष धारण किया जाता है तो सुफल की जातक को प्राप्ति संभव नहीं है। बिना अभिमंत्रित रुद्राक्ष धारण करने से जातक को बचना चाहिए। रुद्राक्ष धारण करने वाला व्यक्ति नित्य प्रति भगवान शिव को जल अर्पण करें तो उसके संकटों का नाश हो जाता है।