व्यवसायिक सफलता के कुछ अचूक टोटके व उपाय

0
1282

व्यवसायिक सफलता के कुछ अचूक टोटके व उपाय निम्न हैं।

1- व्यवसाय में दिन ब दिन उन्नति हो, इसके लिए एक प्रभावशाली उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं। दीपावली की रात्रि में सफेद रंग के इक्कीस अकीक पत्थर लें, इन्हें पंच तत्व से शुद्ध करके दीपावली पूजन के पहले पहन लें और फिर पूजन करें। इसके बाद ग्यारह माला ऊॅँ श्रिययै नम: ……. मंत्र का जप करें। अगले दिन सभी अकीक को लाल रेशमी वस्त्र में बांधकर व्यापार करने वाले स्थल में तिजोरी में रख्ों। इसके प्रभाव से व्यापार तेजी से बढ़ने लगेगा।

Advertisment


2- एक नींबू व सात ताजा हरी मिर्च काले धागे में पिरोकर दुकान की चौखट में यूं लटकाएं कि आने-जाने वाले ग्राहकों की नजर उस पर पड़े। जब मिर्चें सूख जाएं तो शनिवार की शाम उन्हें उतार कर किसी चौराहे में फैंक कर नया नींबू-मिर्च लटका दें। इससे आपके व्यापार में अच्छा प्रभाव जल्द ही दृष्टिगोचर होने लगेगा।
3- शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार से चालीस दिनों तक सूर्योदय के समय सिर गीला करके गायत्री मंत्र की ग्यारह माला जप करें। यह प्रयोग जितनी श्रद्धा, विश्वास व सच्ची भावना से किया जाएगा। उतना ही तीव्र इसका फल प्राप्त होता है।
4- अगर नियमित रूप से सुबह दुकान खोलने के बाद माता लक्ष्मी जी की तस्वीर को धूप-दीप दिखाकर पूजा की जाए तो दुकान में बिक्री बढ़ती है।
5- किसी भी शुक्रवार को भुने हुए चने और गुड़ में खSी गोलियां मिलाकर आठ वर्ष की आयु तक के बच्चों को बांटने से व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है।
6- अगर व्यवसाय में लगातार हानि होने लगे तो यह समझना चाहिए कि आपके व्यवसाय या मुख्य रूप से निवास स्थान में झाड़ू इस तरह रखी जाए कि किसी की भी निगाह इस पर न पड़े। इस प्रयोग को करने से व्यवसाय की हानि रुक जाएगी।
7- अगर हर शुक्रवार के दिन किसी लक्ष्मी नारायण मंंदिर में गरीबों में गुड़ व चना बांटा जाए तो व्यापार में काफी लाभ होगा। मंदिर में पूर्ण आस्था से दर्शन- पूजन भी आवश्य करना चाहिए।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here